Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकत्ताओं ने किया जोरदार भव्य स्वागत किया

गोपाल सिंह : संवाददाता

Nitish Kumar

बिहार : जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकत्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पटना एयरपोर्ट, पहंचते ही जोरदार नारो एवं झंडो के साथ किया भव्य स्वागत। इस दौरान पार्टी कार्यकत्ताओं में काफी जोष एवं हर्षोल्लास का माहौल दिखा। उक्त मौके पर स्वागत के लिये पहुॅंचे कार्यकत्ताओं ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और अगुवाई में हमारी पार्टी बिहार की नंबर एक पार्टी बनेगी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी पार्टी का व्यापक विस्तार होगा एवं आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भी जदयू सफलता के नए कीर्तिमान और आयाम स्थापित करेगी। हमारी पार्टी न्याय के साथ समावेशी विकास के संकल्प पर चलते हुए समाजवादी संस्कार को जीवित रखने वाली देश की एकमात्र पार्टी है। पार्टी कार्यकत्ताओं ने कहा कि हमारे नेता नीतीष कुमार ने इस पार्टी को अपने संघर्ष और संस्कार से सींचा है। एयरपोर्ट से निकलते समय नीतीश कुमार के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी नज़र आए।

Leave a Comment