Darbhanga News : 150 कैंडल जलाकर मनाया गया जिला का 150वाँ स्थापना दिवस

रंगोली बनायी गयी,केक भी कटा गया डीडीसी प्रतिभा रानी द्वारा 

Darbhanga News

दरभंगा, 01 जनवरी 2024 : उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी के कर-कमलों से दरभंगा, समाहरणालय में दरभंगा जिला के 150वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर 150 कैंडल जलाकर एवं केक काट कर मनाया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा”, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर चन्द्रिमा अत्री द्वारा केक काटा गया।
जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे समाहरणालय परिसर को सतरंगी लाइट से सजाया गया।

FB_IMG_1702746104639
FB_IMG_1702746099552
FB_IMG_1702746110521
FB_IMG_1702746085471
IMG_20231203_212322_806
previous arrow
next arrow

उक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता, सामान्य प्रशाखा टोनी कुमारी के नेतृत्व में दरभंगा, समाहरणालय का नक्शा का एक खूबसूरत रंगोली बनायी गयी।


उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि 150वाँ दरभंगा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात से बेहद ख़ुशी है कि स्थापना दिवस के अवसर पर हमलोगों दरभंगा जिला में पदस्थापित हैं।


उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी 1875 ई. को दरभंगा जिला की स्थापना हुई थी।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि) अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, प्रभारी निदेशक, डी.आर.डी.ए. राहुल कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा के साथ-साथ दरभंगा, समाहरणालय के वरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment