Darbhanga News : दरभंगा सांसद अयोध्या से आया पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत घरों में जाकर अक्षत निमंत्रण दिए

दरभंगा : आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी से आए हुए पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत मट्ठाराही ग्राम में विभिन्न घरों में जाकर अक्षत निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, जिसके उपरांत भगवान रामलला के दर्शन हेतु लोगों को आमंत्रित किया। इस दौरान सांसद ने 22 जनवरी को भगवान रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पावन अवसर पर अपने अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाकर दिवाली के रूप में मानने की लोगों से अपील की।

Darbhanga News

वहीं सांसद डॉ. ठाकुर ने मट्ठाराही ग्राम उज्जवला योजना लाभार्थियों के बीच गैस वितरण किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 9 करोड़ से अधिक परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ प्रदूषण मुक्त भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संकल्पित है।

Leave a Comment