JDU News : ऐतिहासिक होगा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह – उमेश सिंह कुशवाहा

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह को भव्य बनाने के लिए जद(यू0) की तैयारी बैठक

गोपाल सिन्हा : संवाददाता

 

पटना: गुरुवार को राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी काॅलेज ग्राउंड में आयोजित कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पटना ग्रामीण एवं पटना महानगर संगठन जिला के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य रूप प्रदान करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह को सफल बनाने हेतु आगामी 6, 7 और 8 जनवरी को प्रदेश जनता दल यू0 द्वारा बिहार के सभी संगठन जिलों में जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी एवं पंचायत कमिटि की तैयारी बैठक की जाएगी।

उक्त मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जनता दल (यू0) की समाजवादी विचारधारा के प्रेरणास्रोत रहे हैं। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के राजनैतिक कार्यशैली से प्रभावित होकर सामाजिक न्याय के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह में हमें एकजुट होकर सामाजिक न्याय विरोधी भाजपा को अपनी ताकत का एहसास दिलाना है और केंद्र की गद्दी से भाजपा को उखाड़ फेंकने का शंखनाद करना है।

बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विधानपरिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, माननीय विधानपार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, माननीय विधान पार्षद गुलाम गौस, कुमुद वर्मा, श्री निहोरा प्रसाद यादव,  अरुण कुमार सिंह, श्री अरुण मांझी, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, विद्यानंद विकल, महिला प्रकोष्ठ कीे अध्यक्षा डाॅ0 भारती मेहता, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश त्यागी,  बंटी चंद्रवंशी,  शत्रुघ्न पासवान, सुश्री विनीता स्टेफी पासवान, राहुल खंडेलवाल, शिव शंकर निषाद, अवधेश कुमार, सुनील चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी एवं संजय चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment