Swati Mishra Bhakti : प्रधानमंत्री द्वारा भजन शेयर करने के बाद छपरा की रहने वाली स्वाति मिश्रा रातोंरात चर्चित हुई

स्वाति मिश्रा की भजन ” राम आएंगे ” को रिकॉर्डतोड़ 49 मिलियन लोग देख चुके है

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलाला की मंदिर का उदघाट्न 22 जनवरी को करने वाले है। रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में राममय माहौल है। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर भजन यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा की श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है … ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया से प्रभु राम पर जिस गाने को शेयर किया वें भजन गायिका रातोंरात मीडिया फ़ेम बन गयी है। ‘ राम आएंगे तो अँगना सजाऊँगी ‘मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे ‘ भजन से रातों रात चर्चित होने वाली स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा जिले की रहने वाली है। स्वाति मिश्रा मुंबई में रहकर गाने गाती है। स्वाति मिश्रा मुख्यतौर पर भजन गायिका है। स्वाति मिश्रा अपने यूट्यूब चेनेल पर तीन महीना पहलें इस गाना को अपलोड किया था। इस गाने को रिकॉर्डतोड़ 49 मिलियन लोग देख चुके है। स्वाति मिश्रा की यूट्यूब पर Swati Misra Bhakti नाम से ऑफिशियल चेनल है। स्वाति मिश्रा के यूट्यूब पर 4 लाख + सबस्क्राइबर है। गाना वायरल होने के बाद तेज़ी से बढ़ रहें चेनल की लोकप्रियता। सोशल मीडिया पर लोग तेज़ी से गाने पर रिल्स बना रहें है।
आपको बताते चलें की प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होनी है। अयोध्या को पूरी तरह से चकाचौंध किया जा रहा। पूरा देश इस वक्त प्रभु श्री रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय है । रामलला प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 16 तारीख़ से ही शुरू हो रहा है। स्वाति मिश्रा की भजन राम आएंगे हर कार्यक्रम में इस वक्त सुना जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग धड़ल्ले से गाने को शेयर पोस्ट कर रहें है। पूर्व में स्वाति मिश्रा के छठी मैया को लेकर गायी गयी गीत भी वायरल हुँआ था।

Leave a Comment