Darbhanga News: मारवाड़ी सम्मेलन के तिरहुत एवं मिथिलांचल क्षेत्र के शाखाओं की क्षेत्रीय बैठक आज

दरभंगा : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तिरहुत एवं मिथिलांचल क्षेत्र के शाखाओं की क्षेत्रीय बैठक आज स्थानीय शक्तिधाम के सभागार में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक अध्यक्ष युगल किशोर सराफ ने कहा कि संगठन को मजबूत करना समाज के हर व्यक्ति का कर्त्तव्य है, हैम सबों को स्थानीय सभी लोगों के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य कर रहा है।

Darbhanga news

पदाधिकारियों को समाज के अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ना चाहिए ताकि संगठन बहुत मजबुत हो सके। उन्होंने कहा कि अपने आठ महीनों के कार्यकाल में उन्होंने 70 शाखाओं के दौड़ा कर चुके है। इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने कहा कि मारवाड़ी कोई जाति नहीं बल्कि एक संस्कृति है , ये जहाँ जाते है वहीं के वातावरण में मिलकर वहीं के होकर रह जाते है और वैसी ही जिंदगी में रम जाते है। दरभंगा शाखा के अध्यक्ष डा अशोक कुमार पोद्दार ने समाज के लोगों को समाज के वर्तमान स्थिति का आईना दिखाने का प्रयास किया। समाज मे हो रही कुरुतियों को दूर कैसे किया जाय इस पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सम्मेलन के न्यायसी  अजय कुमार पोद्दार, प्रादेशिक उपाध्यक्ष अमर दहलान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सर पवन कुमार बंका, राजनीतिक चेतना उपाध्यक्ष श्री राजीव केजरीवाल, मनोज डोकानिया, सीतामढ़ी के राजेश सुन्दरका, दीपक मस्कारा, सकरी के अध्यक्ष गोपाल लाडिया, सुरशंड के अध्यक्ष दिनेश सरावगी, सीतामढ़ी के अध्यक्ष जनार्धन भरतिया, मुजफ्फरपुर के अशोक डागा, दरभंगा के सचिव मुकेश जैसरणपुरिया ने सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन शाखा सह सचिव श्री गौरव जलन ने किया।

Leave a Comment