Darbhanga News: दरभंगा जिला के राजीव प्रकाश मधुकर दिव्यांग बैजनाथ हुए अंतरराष्ट्रीय भावना सम्मान से सम्मानित टाटा के भूमि जमशेदपुर में

दरभंगा जिला के राजीव प्रकाश मधुकर दिव्यांग बैजनाथ हुए अंतरराष्ट्रीय भावना सम्मान से सम्मानित टाटा के भूमि जमशेदपुर में

दरभंगा : आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 टाटा के जमशेदपुर में श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट अध्यक्ष देबू घोष के द्वार अंतर्राष्ट्रीय भावना सम्मान समारोह2024 का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जयंत कुमार अनस कोऑर्डिनेटर जमशेदपुर एवम संजय चौधरी टाटा जमशेदपुर ब्लड बैंक ब्रह्मानंद ब्लड बैंक जमशेदपुर संध्या प्रधान नेशनल अवार्ड टीचर जमशेदपुर इन सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट की ओर से उपस्थित मंच पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र बुके देकर सम्मानित किया गया।

Darbhanga news

वहीं इस करी में दरभंगा जिला के राजीव प्रकाश मधुकर जो नियंत्रण धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रसीता दिखाते हुए कार्य करते हैं जानवरों के साथ हुए किसी प्रकार की कु व्यवस्था जैसे एक्सीडेंट हो जाना बीमार होना उनका नियंत्रण राजीव प्रकाश मधुकर के द्वारा उपचार किया जाता है वही इस करी में दरभंगा के दिव्यांग बैजनाथ जो डीएमसीएच में किसी भी असहाय गरीब को किसी प्रकार की आवश्यकता होती है दवा या ब्लड की तो वह उसकी व्यवस्था करवाते हैं इसी क्रम में दोनों दरभंगा के लाल आज टाटा के जमशेदपुर में मुख अतिथि डर जेयंद्र कुमार और श्रीमती संध्या चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय भावना सम्मान समारोह से राजीव प्रकाश मधुकर दिबियाग बैद्यनाथ कुमार सम्मानित किया गया वह इस मौके पर राजीव प्रकाश मधुकर ने श्री शनिदेव भक्त मंडली ट्रस्ट टाटा जमशेदपुर के संरक्षक मंडल के देव भारत घोष एवं उनके सभी टीम के सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया

Leave a Comment