तेजस्वी यादव ने कहा प्रभु श्रीराम और माता सीता को समर्पित

पटना : सोशल मीडिया एक्स पर श्रीराम और माता सीता को समर्पित श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सरायरंजन, समस्तीपुर का आज मा॰ मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया।बिहार सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति तथा उचित प्रबंधन के बदौलत स्वास्थ्य सुविधा, सेवा और चिकित्सीय व्यवस्था के लिए प्रभावी आधारभूत संरचना का निरंतर विकास हो रहा है। 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिला के सराय रंजन में 591 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। 500 बेडवाले इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सा की सुविधा होगी। यहां प्रति वर्ष मेडिकल के 100 विद्यार्थियों का नामांकन होगा। श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भूकपरोधी बनाया गया है। यह ग्रीन बिल्डिंग है। अस्पताल परिसर में ही अधीक्षक, प्राचार्य, चिकित्सक, कर्मीगण एवं छात्र-छात्राओं के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है। मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला का भी प्रावधान कराया गया है।

 

Leave a Comment