Darbhanga news: भालपट्टी ओ०पी० के मुरिया गाँव में चल रहे भूमि विवाद का सीमांकन कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

जिला प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर दी सूचना

भालपट्टी ओ०पी० के मुरिया गाँव में चल रहे भूमि विवाद का सीमांकन कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

दरभंगा : आज दिनांक-06.02.24 को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, CO सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर की मौजूदगी में भालपट्टी ओ०पी० मुरिया गाँव में चल रहे भूमि विवाद का सीमांकन कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वादी रामधनी देवी के हिस्से को चिन्हित कर पिलर गड़बा दिया गया। ज्ञात हो कि इसी विवादित जमीन को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही थी जिसका SDO/SDPO, सदर अनुमंडल, दरभंगा के द्वारा स्थल की संयुक्त जॉच 02.02.24 को एवं मीडिया ब्रीफिंग 04. 02.24 को कर स्थिति स्पष्ट करते हुए भ्रामक जानकारी का खंडन किया गया था।

Leave a Comment