Rajysabha News: निर्विरोध निर्वाचित राज्यसभा सदस्य संजय झा व धर्मशीला गुप्ता का डा बैजू ने किया अभिनंदन

दरभंगा : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा एवं भाजपा नेत्री डा धर्मशिला गुप्ता के राज्यसभा का निर्विरोध सदस्य मनोनीत होने पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पटना पहुंचकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

डा बैजू ने संजय झा के आवास पर मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप पाग, चादर एवं फूलों की माला प्रदान कर अभिनंदन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का जल संसाधन मंत्री रहते हुए उन्होंने जो अभूतपूर्व काम किया है उसके लिए समस्त मिथिलावासी हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। आज उत्तर बिहार को बाढ़ के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने कमला और कोसी नदी पर बने तटबंध को जो मजबूती प्रदान की है यह ना सिर्फ काबिले-तारीफ है बल्कि उनके सद्प्रयास से पहली बार इस साल किसानों को धान की उपज का यथोचित लाभ मिल रहा है, वहीं उनके नेतृत्व में सिमरिया घाट का सौंदर्यीकरण होना एक बड़ी उपलब्धि है। इन कार्यों के लिए मिथिलावासी सदैव संजय झा के कृतज्ञ बने रहेंगे।

इसके बाद प्रदेश महिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर उन्होंने डा धर्मशीला गुप्ता को भी बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मिथिला के ये दोनों लोकप्रिय नेता पहले भी मिथिलावासी की आशा के अनुरूप खरे उतरे हैं और उन्हें विश्वास है कि ये दोनों उच्च सदन में पहुंचकर आगे भी बिहार और खासकर मिथिला के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य करते हुए नये आयाम स्थापित करते रहेंगे । इस दौरान नव मनोनीत राज्यसभा सांसद क्रमशः संजय झा एवं डा धर्मशीला गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि राज्यसभा के सदस्य के रूप में मिथिला और बिहार के विकास के लिए पहल करना उनकी प्राथमिकता व प्रतिबद्धता बनी रहेगी।

Leave a Comment