दरभंगा शहर में अवस्थित बहुप्रतीक्षित विभिन्न रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास

मुख्य कार्यक्रम स्थल लहेरियासराय रेलवे स्टेशन, पंडासराय रेलवे गुमती,चट्टी गुमती,बेला गुमती,कंगवा गुमती,दिल्ली मोड़ गुमती, काकरघाटी शिशो

दरभंगा : आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा दरभंगा शहर में अवस्थित बहुप्रतीक्षित विभिन्न रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लहेरियासराय स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने मंडल रेल समस्तीपुर के वरीय अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल लहेरियासराय रेलवे स्टेशन, पंडासराय रेलवे गुमती,चट्टी गुमती,बेला गुमती,कंगवा गुमती,दिल्ली मोड़ गुमती, काकरघाटी शिशो बायपास रेल लाइन निर्माण, लहेरियासराय लो कास्ट ओवरब्रिज निर्माण, मालगोदाम से चट्टी गुमती सड़क निर्माण,लहेरियासराय स्टेशन से चट्टी गुमती पश्चिमी साइड सहित कई स्थल का भौतिक निरीक्षण एवं इसके पश्चात बैठक कर कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में कई दशकों से लंबित एवं बहुप्रतीक्षित पंडासराय गुमती रेलवे समपार फाटक संख्या-18 पर 66 करोड़,चट्टी चौक रेलवे समपार फाटक संख्या-21पर 82 करोड़, दिल्ली मोड़ रेलवे समपार फाटक संख्या-2 पर 61 करोड़,कंगवा गुमती रेलवे समपार फाटक संख्या-28 एवं बेला रेलवे समपार फाटक संख्या-01 पर 127 करोड़ की लागत से आरओबी निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी 26 फरवरी को वर्चुअल रूप से इन सभी आरओबी एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लहेरियासराय स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऐतिहासिक शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों 8.98 करोड़ की लागत से म्यूजियम गुमती रेलवे समपार फाटक संख्या 26 पर लाईट आरओबी का शिलान्यास हो चुका है वहीं 5.23 करोड़ की लागत से लहेरियासराय स्टेशन पर लो कास्ट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सांसद ने कहा कि दोनार रेलवे गुमती पर भी आरओबी निर्माण को लेकर वह प्रयासरत है और जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि 314.47 की लागत से दरभंगा रेलवे स्टेशन एवं सकरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास हो चुका है वहीं 519.32 करोड़ की लागत से दरभंगा समस्तीपुर दोहरीकरण का कार्य जारी है। सांसद ने शिलान्यास स्थल पर विभागीय नियमानुसार शिलापट्ट लगाने एवं पीएम के कार्यक्रम को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी रेलवे गुमती पर आरओबी बन जाने के पश्चात लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और दरभंगा के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम आलोक झा, सीनियर डीईएन रितेश कुमार,एडीईएन विजय शंकर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर फरहान हाशमी, जेई पुल निर्माण कुंदन कुमार साथ रहें।

Leave a Comment