दरभंगा : बिहार की जनता लड़ेगी, तानाशाही हारेगी नारे के साथ भाकपा(माले) की जारी जनसंवाद यात्रा के तहत दरभंगा में भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले पोलो मैदान से पदयात्रा निकाला गया गया।
पदयात्रा का नेतृत्व भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नंद लाल ठाकुर, हरि पासवान, सत्यनारायण मुखिया, विनोद सिंह, शनीचरी देवी, साधना देवी, पप्पू पासवान, मो जमालुद्दीन, रंजन प्रसाद सिंह, प्रिंस राज, मयंक कुमार, संदीप कुमार, संतोष यादव, विश्वनाथ पासवान, रामविलास मंडल ने आदि ने किया। पदयात्रा पोलो मैदान से निकलकर लहेरियासराय टॉवर , बेंता होते हुए कर्पूरी चौक पर आकर जन विश्वास यात्रा में आयोजित सभा में शामिल थे । कर्पूरी चौक पर जन विश्वास यात्रा के मौके पर दरभंगा में तेजस्वी यादव की कर्पूरी चौक पर आयोजित सभा में भी भाकपा(माले) ने मजबूती से शिरकत किया और 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाकपा(माले) सहित महागठबंधन की जनविश्वास महारैली में दरभंगा से भाकपा(माले) के नेतृत्व में 10 हजार जन गोलबंदी का संकल्प लिया गया।