दरभंगा : आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दरभंगा संसदीय क्षेत्र के बहादुरपुर विधानसभा के डीलाही में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक मदन सहनी ने फीता काटकर एनडीए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधानपार्षद हरी सहनी भी उपस्थित रहें। मौका पर बोलते हुए सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है और आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी चालीस सीटों पर रिकॉर्ड मत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा की केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी जी एवं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।
विधायक मदन सहनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी दावों और ढकोसलों का हवा निकल जाएगा। बिहार और देश की जनता एनडीए गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है और आगामी चुनाव में महागठबंधन का सुपरा साफ हो जाएगा।
विधानपार्षद हरी सहनी ने कहा कि महागठबंधन के नेता सिर्फ अपने पारिवारिक कुनबा को बचाने में लगा हुआ। इनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।
उद्घाटन के दौरान मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा,अशेश्वर पासवान,सुशील सिंह,ज्योति कृष्ण झा, प्रेम कुमार मिश्रा,सुधीर रंजन वर्मा,पिंटू झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।