दरभंगा : राजीव रौशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा के निर्देश के आलोक में जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत पोहद्दी पश्चिमी पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रैली, संकल्प अभियान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में सैकड़ों जीविका दीदियों ने भाग लिया
आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। दीदियों ने बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नहीं होने दें।
इस अवसर पर दरभंगा जीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। मौके पर प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन ब्रजेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजन कुमार, प्रखंड लेखापाल राम लखन साह तथा सामुदायिक समन्वयक रंजू कुमारी भी उपस्थित रहे।