Mp darbhanga: सांसद ने हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत गोढ़ीयारी पंचायत के भरौल गांव में हुए अगजनी को लेकर स्थल का निरीक्षण

दरभंगा : आज दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत गोढ़ीयारी पंचायत के भरौल गांव में हुए अगजनी को लेकर स्थल का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना में जान-माल भी काफी नुकसान हुआ है।

सांसद ने घटनास्थल पर पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस विपरीत परिस्थिति में पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने दरभंगा के जिलाधिकारी(डीएम) राजीव रौशन और सदर के अनुमंडल पदाधिकारी(एसडीओ) चित्रगुप्त कुमार से मोबाइल पर बात की और पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता और मुआवजा दिए जाने हेतु निर्देशित किया ताकि पीड़ित लोगों का जीवन यापन सामान्य हो सके।

मौके पर सांसद के साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव मिश्र, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष विनय पासवान, लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन झा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment