Darbhanga WiTi: दरभंगा महिला iTi रामनगर के दर्जनों छात्राएं नहीं दे पाई उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा !

संस्थान कर्मियों की लापरवाही की वजह परीक्षा से वंचित रहें दर्जनों छात्राएं !

परे मामले पर महिला आईटीआई रामनगर प्रिंसिपल सफाई देते हुए टेक्निकल त्रुटि बताई

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2 और 3 मई 2024 को हुई । यह परीक्षा राज्य के प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में आयोजित हुई थी। लेकिन दरभंगा महिला आईटीआई रामनगर के दर्जनों छात्राएं परीक्षा नहीं दे सकी । शुरुआती जानकारी के अनुसार संस्थान के डाटा ऑपरेटर की लापरवाही की वजह से महिला आईआईटी रामनगर दरभंगा छात्राए परीक्षा में नहीं बैठ पाई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला आईटीआई रामनगर के छात्राओं को संस्थान की तरफ़ से प्रवेश पत्र नहीं मिला। छात्राएं ने सिटीजन संवाददाता से बात करते हुए बताई की संस्थान के डाटा ऑपरेटर की लापरवाही से हमलोग परीक्षा नहीं दे पाएं। आपको बता दे की औद्योगिक संस्थान में नामांकित छात्र एवं छात्राएं भाषा हिंदी, अंग्रेजी एवं उर्दू में से किन्हीं दो विषय का परीक्षा देते है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक नोटिस भी परीक्षा से पूर्व निकाली गयी थी। जिसमें समिति द्वारा कहा गया था की ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के कर्म में जिन अभियार्थियो द्वारा परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया गया है वैसे संस्थानों को निर्देशित किया गया था की अभ्यर्थियों परीक्षा शुल्क 30 अप्रैल तक ऑनलाइन जमा करा ले ।
पूरे मामले पर महिला आईटीआई प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए टेक्निकल त्रुटि बताई।

Leave a Comment