दरभंगा : नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा बहादुरपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निम्न पंजियों क्रमशः- गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकनोंपरांत निम्न दिशा निर्देश दिए गए।अनुसंधानकर्ता के लंवित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का दिश निर्देश। बहादुरपुर थाना के प्रतिवेदित कांडो का अनुसंधान की समीक्षा की गई। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश।
पंजी संधारण के बिंदु पर अद्यतन हेतु निर्देश।राज्य से बाहर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन हेतु टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश। लंवित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश।गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम , पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थओं पर निगरानी रखने का निर्देश।