CITIZEN AWAZ : 08 जून तक बंद सरकारी एवं निजी विद्यालय,आँगनवाड़ी एवं कोचिंग संस्थान सहित

भीषण गर्मी (हिट वेव) को देखते हुए सरकारी एवं निजी विद्यालय (आँगनवाड़ी एवं कोचिंग संस्थान सहित) में शैक्षणिक कार्य 08 जून तक रहेगा स्थगित

दरभंगा : आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप में बिहार राज्य के अधिकांश जिले हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कतिपय जिलों में यथा – गया, औरंगाबाद, कैमूर में तापमान 46°C से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक में IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के प्रतिनिधि के द्वारा यह अनुमान बताया गया है कि ऐसी स्थिति 08 जून, 2024 तक बने रहने की संभावना है।
उपर्युक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई, 2024 से 8 जून, 2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रहेगा, ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।
उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी को कहा कि भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा पूर्व में निर्गत गाईडलाईन तथा उक्त संबंध में विभिन्न विभागों के द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)/मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Comment