CITIZEN AWAZ: नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा नगर थाना का किया गया औचक निरीक्षण

दरभंगा : नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा नगर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निम्न पंजियों क्रमशः- गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकनोंपरांत निम्न दिशा निर्देश दिए गए सभी अनुसंधानकर्ता के लंवित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का दिशा निर्देश।थाना के प्रतिवेदित कांडो का अनुसंधान की समीक्षा की गई। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश।पंजी संधारण के बिंदु पर अद्यतन हेतु निर्देश। पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा 75 दिन के अंदर कांडो का निष्पादन किए जाने हेतु निर्गत आदेश का अनुपालन । लंवित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश | गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम , पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थओं पर निगरानी रखने का निर्देश। थाना के कार्यों के बटवारा के बिंदु पर सत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश | थाना परिसर एवं थाना भवनों का निरीक्षण किए एवं रख रखाव हेतु निर्देश दिए | थाना अंतर्गत हो रहे मेजर अपराध जैसे वाहन चोरी/स्मैक/सॉल्यूशन/एनडीपीएस पदार्थ एवं ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश थाना में प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को अनुसंधान की गुणवत्ता और बेहतर तकनीकी अनुसंधान के संबध में दिशा निर्देश दिया गया |

Leave a Comment