दरभंगा : आज लहेरियासराय स्थित सिविल कोर्ट प्रांगण में दरभंगा जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के मतगणना पश्चात भाजपा से गोपाल जी ठाकुर के जोरदार जीत की खुशियां जिला संयोजक विष्णु कांत चौधरी सुमन जी की अध्यक्षता में अधिवक्ता भाइयों के बीच मिष्ठान्न वितरण कर मनाया गया। सभी अधिवक्ताओं ने ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ से जुड़े कई अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाया। इस अवसर पर अध्यक्षता भाजपा विधि प्रकोष्ट के पूर्व संयोजक अमर नाथ झा, सह संयोजक संजय झा, कल्पनेश सिन्हा, संजीव कुमार, गौड़ी शंकर चौधरी, मनीष कुमार सिन्हा, युगल किशोर मिश्र, संजीव चौधरी, आशुतोष कुमार, मनोज कुमार झा, ऋषिकेश ठाकुर, मुरारी कुमार झा, राखी कुमारी, बेबी सरोज, मदन कुमार झा, विकाश कुमार, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।