रुपौली NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत सुनिश्चित है : अंजीत चौधरी
पटना : पूर्णिया जिला के अंतर्गत रुपौली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में राजनीतिक गर्मी तेज है। महागठबंधन और एनडीए के शीर्ष नेता अपने अपने प्रत्याशी को लेकर लगातार चुनाव प्रचार कर रहें है।
दरभंगा जिला पूर्व अध्यक्ष जदयू प्रदेश सचिव अंजीत चौधरी सिटीजन आवाज़ से बात करते हुए कहा की जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत सुनिश्चित है। लोग नीतीश मोदी के वादे और सरकार पर भारोसा कर रहें है। दरभंगा जिला पूर्व अध्यक्ष वर्तमान प्रदेश सचिव अंजीत चौधरी ने कहा की एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए चुनाव अभियान में लगातार 24 तारीख से मैं चुनाव प्रभारी के रूप में रूपौली में कैंप कर रहा हूं। मतदाताओं की एनडीए प्रत्याशी के प्रति सकारात्मक माहौल है। सीएम नीतीश कुमार की सुशासन सरकार पर लोगों को भरोसा है।