दरभंगा : किलाघाट स्थित राम नारायण विकास सेवा समिति में एन जी ओ समन्वय समिति की एक बैठक प्रो राधा कांत यादव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र मे व्याप्त जल संकट पर विचार ब्यक्त करते हुए बरिष्ट अधिवक्ता रवि शंकर भगत ने कहा दरभंगा शहर तालाब के लिए जाना जाता था। आज धड़ल्ले तालाब को तालाब माफिया द्वारा भरा जा रहा है, जो काफी चिंताजनक है। ग्राम स्वराज्य अभियान समिति के सह संयोजक अजीत कुमार मिश्र ने कहा कि तालाब बचाओ अभियान भारत नेपाल कमला मैत्री मंच नदी नाला नहर तालाब सभी तरह के जलाशय को बचाने के लिए लगातार आंदोलनरत है। आगे उन्होने कहा कि जल ही जीवन है। जल संकट की भयावहता मानवों के अस्तित्व के लिए चुनौती बन गई है। बैठक में मौजूद प्रो बिनोद कुमार साहू मो कमरे आलम अजित कुमार राम वृक्ष यादव सहित सभी वक्ताओं ने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि तालाब की सुरक्षा एवम संरक्षण के लिए एक स्पष्ट नीति बनानी चाहिए और किसी प्रकार के जलाशय के स्वरुप को भरने से बचाने के लिए भूमाफिया को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।