संस्कृत विश्वविद्यालय के साहित्य के प्राध्यापक डॉ रितेश- मुख्य अतिथि तथा मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विकास होंगे मुख्य वक्ता
भारतीय ज्ञान-परंपरा और बौद्धधर्म- दर्शन’ विषयक संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी सहभागियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग तथा डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 6 अगस्त, 2024 को दिन के 11:00 बजे से “भारतीय ज्ञान- परंपरा और बौद्धधर्म- दर्शन” विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन पीजी संस्कृत विभाग के सभागार में किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले सभी सहभागियों को फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के साहित्य के प्राध्यापक डॉ रितेश चतुर्वेदी तथा मुख्य वक्ता के रूप में मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विकास सिंह उपस्थित होंगे।
इस आशय का निर्णय गुरुवार को विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें सेमिनार के संयोजक एवं विभागीय प्राध्यापक डॉ आर एन चौरसिया, डॉ ममता स्नेही और डॉ मोना शर्मा, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा, डॉ विरोध राम, जेआरएफ एवं विभागीय शोधार्थी- सदानंद विश्वास, मनी पुष्पक घोष तथा रितु कुमारी, छात्र- जिग्नेश कुमार, प्रहलाद कुमार तथा मिहिर कुमार झा, कर्मचारी- विद्यासागर भारती, मंजू अकेला, योगेंद्र पासवान तथा उदय कुमार उदेश आदि उपस्थित थे।