CITIZEN AWAZ : दरभंगा जिला अन्तर्गत बहादुरपुर / पतौर थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना का सफल उद्भेदन एवं घटना कारित करने में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी

दरभंगा : जिला अन्तर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली पिपरौली रोड पर दिनांक- 03.08.24 को अमरजीत कुमार पिता स्व० जगन साह सा० मकदूमपुर कोदरिया थाना करजा जिला मुजफ्फरपुर, से ए०पी०एम० थाना अन्तर्गत ग्राम रतनपुरा से ग्रुप लोन का कलेक्शन करके लौटने के क्रम में लूट लेने की घटना घटित हुआ उक्त संबंध में वादी अमरजीत कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर चार अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है।

अग्रतर अनुसंधान एवं तकनीकी अनुसंधान एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीoसी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया तथा वादी के द्वारा जिस रास्ते से अपराधकर्मियों को भागने के बात बताया गया उस रास्ते में भी लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया है तो उस रास्ते से अपराधकर्मियों को भागने का कोई साक्ष्य नही मिला, तब वादी अमरजीत कुमार से कड़ाई से पूछातछ किया गया तो घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि लूटी गयी पैसा को देकुली चौक पर स्थित साईबर से अपने सास के खाता पर ट्रासफर कर दिया गया है तथा इनके पास जो बैग था उसे बरामद किया गया तत्पश्चात् अमरजीत कुमार पिता स्व० जगन साह सा० मकदूमपुर कोदरिया थाना करजा जिला मुजफ्फरपुर को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही हैं।
उक्त अभियुक्त के द्वारा यह भी स्वीकार किया गया है कि दिनांक- 02.07. 24 को पतोर थाना क्षेत्र के उघरा जाने वाली ग्रामीण सड़क पर कब्रगाह के पास जो लूट की घटना घटित हुई थी, जो मेरे द्वारा ही इसी प्रकार से किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

गिरफ्तारीः–
* 01.अमरजीत कुमार पिता स्व० जगन साह सा० मकदूमपुर कोदरिया थाना करजा जिला मुजफ्फरपुर

बरामदगीः-
* मोबाईल सीम सहित – 01
* बैग-01
* लूटी गयी रूपया को भेजे गये खाता का विवरणी प्राप्त किया गया है।

छापामारी टीमः-
* थाना के पुलिस पदा० / कर्मियों
* DIU टीम दरभंगा ।

Leave a Comment