सात सितंबर को जेपी नड्डा देंगे मिथिला को एतिहासिक सौगात – डा गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा और मिथिला के लिए सात सितंबर का दिन एक स्वर्णिम अवसर : सांसद
दरभंगा : आगामी सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के दरभंगा दौरा को मद्देनजर रखते हुए दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किए और तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अपने दरभंगा प्रवास के दौरान प्रस्तावित एम्स स्थल का निरीक्षण करेंगे, इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अंतर्गत डीएमसीएच परिसर मे नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प के कारण मिथिला के केंद्र दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण का सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने कहा की दरभंगा में बहुप्रतीक्षित एम्स का निर्माण जाने से मिथिला सहित उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा और आने वाली कई पीढ़ी इससे लाभान्वित होती रहेगी। सांसद ने कहा की केंद्रीय मंत्री अपने दरभंगा दौरा के दौरान पीएमएसएसवाई योजना के तहत डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ की लागत से नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर संसद के साथ भाजपा नेता उदय शंकर चौधरी प्रेम कुमार मिश्र रिंकू भगवान नारायन झा उमेश चौधरी विकास विवेक चौधरी आशुतोष झा आदि मौजूद थे