Janseva Trust जनसेवा कार्यक्रम में एसडीओ ने दरभंगावासीयों से अपील कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए
दरभंगा : जन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण सह जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी श्री गोशाला सोसाइटी प्रांगण में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकाश कुमार शामिल थे। जनसेवा के अध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि दरभंगा के ऐतिहासिक स्थल मे से एक श्री गौशाला सोसाइटी मे तीन कीमती महोगनी का पेड़ के साथ वेरिकेटिंग भी उपलब्ध करवाया गया है।
ट्रस्ट अध्यक्ष झा ने कहा कि हमलोगों का एक मात्र उद्देश्य है कि आने वाले भविष्य को पर्यावरण के दृष्टिकोण से बेहतर रखने हेतु प्रयासरत रहना है।
अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर विकाश कुमार ने बताया कि ये एक महत्वपूर्ण योगदान है जनसेवा ट्रस्ट का धन्यवाद करता हूँ की उन्होंने हमें आमंत्रित किया। आगे उन्होंने कहा इंसान को जीवंत रहने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है ,उसमे से एक चीज पर्यावरण है,पर्यावरण संतुलित रहने के पेड़ लगाना आवश्यक है, दरभंगावासीयों से अपील है कि अधिक से अधिक पेड़ लगावें। साथ में उन्होंने त्योहारों में बुके की जगह पेड़ देने एवं लगाने को लेकर लोगों से अपील की।
जनसेवा के सचिव ललन झा ने बताया कि हमलोग का मुख्य उद्देश्य है पेड़ लगाना पर्यावरण बचाना है जो कि एक मुहिम के तरह हमलोग निरंतर जारी रखे हैं,जनसेवा का प्रयास है कि ऐसे स्थलों को चयन करना जो सरकारी भूभाग हो साथ ही बाउंड्रीयुक्त हो ,जिससे कि लगाए जाने वाले पेड़ संरक्षित रहे, वहीं कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि जनसेवा पेड़ लगाने के साथ साथ जन से जुड़े मामला व सरकारी नियम के प्रति भी जागरूकता अभियान जैसे यातायात का नियम, ब्लड डोनेशन आदि कार्यक्रम भी निरंतर करवाती है।
मौके पर जनसेवा के सचिव ललन कुमार झा,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, सोनू मिश्रा,कन्हैया कुमार ,अफ़ज़ल खां ,गौशाला के प्रबंधक एवं गौशाला के कर्मी, पुजारी सहित कई पर्यावरणविद उपस्थित थे।