Janseva Trust ट्रस्टी शिशिर कुमार कर्ण ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण किया
दरभंगा : सामाजिक संस्था जनसेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला अंतर्गत सरकारी संस्थानों के प्रांगणों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है । सिटीजन संवाददाता से बात करते हुऐ ट्रस्ट के सचिव ललन झा ने कहा की जनसेवा ट्रस्ट पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता को लेकर लगातार कार्यक्रम कर रहा है। सचिव ने कहा की ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज कुमार झा के द्वारा लगातार कार्यक्रमों में अपील करते है की अपने व महापुरुषों के जन्मदिवस पर एक पेड़ अपने आसपास अवश्य लगए । इसी कर्म में आज जनसेवा ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी शिशिर कुमार कर्ण द्वारा अपनी पौत्री के जन्म के उपलक्ष्य पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लहेरियासराय में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्टी शिशिर कर्ण ने कहा कि वनस्पति ही धरती पर जीवन का प्रतीक है और उसकी पहली शर्त्त है। आगे उन्होंने कहा की शक्ति की आराधना में हम गाते हैं कि जबतक पृथ्वी पर पहाड़ और वन कानन रहें तब तक जीवन रहेगा। ‘यावत भूमंडलं धत्ते सशैलवनकाननं | तावत्तिष्ठति मेदिन्यां संतति: पुत्र-पौत्रिकी l ट्रस्ट के सचिव ललन कुमार झा ने जनसेवा ट्रस्ट और बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से प्राप्त सुरक्षा घेरा प्रदान करते हुए आगामी समय में मार्गों के किनारे पौधारोपण की गति बढ़ाने पर बल दिया। नवजात बालिका सिद्धि मृणाल सौरभ के पिता कुमार सौरभ ने इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जनसेवा ट्रस्ट के माध्यम से मानवता और पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रयासों की सराहना की तथा इसे प्रेरणादायक बताया ।