Manish Kashyap : यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप 9 महीनें बाद ज़ेल से रिहा हुए ,समर्थकों की उमड़ी भीड़

गोपाल सिन्हा : पटना

पटना : प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप बेउर ज़ेल से 9 महीनें बाद बाहर आए। समर्थकों को गाड़ी से ही धन्यवाद करते नज़र आए। ज़ेल से बाहर आते ही मनीष कश्यप के आंखों में आए आंसू। ज़ेल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा था। समर्थक फूल मालों के साथ मनीष कश्यप का स्वागत कर रहें थे।आसपास काफी ट्राफिक समस्या देखी जा रही थी।पूरा मामला तमिलनाड़ु में बिहारी मजदूर के हिंसा का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप पिछले 9 महीनों से ज़ेल में थे। सभी मामलों में बीते दिनों यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप को बैल मिल गया। 

Leave a Comment