Darbhanga News : भारत संकल्प यात्रा नए और बदलते भारत का संकल्प अभियान है उक्त बातें दरभंगा सांसद ने कहा

सभी योजना में पारदर्शिता और डीबीटीएल लागू कर पीएम नरेंद्र मोदी ने बिचौलिए और भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार

Darbhanga News

दरभंगा : विकसित भारत संकल्प यात्रा नए और बदलते भारत का संकल्प अभियान है उक्त बातें दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र के तारडीह प्रखंड अंतर्गत इजरहट्टा एवं किरतपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बीते नौ साल के शासन में जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हुआ है।

सरकार प्रायोजित सभी योजना में पारदर्शिता और डीबीटीएल लागू कर पीएम नरेंद्र मोदी ने बिचौलिए और भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार किए है। सांसद ने कहा कि गरीबों, महिलाओं,शोषितों,वंचितों के उत्थान को ध्यान में रखकर बनाई गई जनकल्याणकारी योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है वहीं छूटे लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बीते नौ साल के शासन के दौरान चलाए गए दर्जनों महत्त्वाकांक्षी योजना के बदौलत लोगों के रसोई को धुएं से मुक्ति मिल रही हैं, पक्के मकान नए आत्मविश्वास का संचार कर रहे हैं,गरीबों का समुचित इलाज हो रहा है, गरीब वर्ग सशक्त महसूस कर रहा है और अमीर और गरीब के बीच अंतर में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि पीएम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने और प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान के साथ देश को आगे ले जाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा “एक बार विकसित भारत का बीज बो दिए जाने के बाद, अगले 25 वर्षों का परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक राष्ट्रीय प्रयास है,एक पवित्र कर्तव्य है। इसमें लोगों को सीधे तौर पर भाग लेना चाहिए। इस दौरान साथ में पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को पप्पू सिंह मंडल अध्यक्ष माधव झा आज़ाद, पंकज कठ आशीष रंजन, सुजीत कुमार, तिलक नाथ यादव, घनश्याम ठाकुर, मदन मुखिया, राधा कृष्ण यादव, उतर बिहार ग्रामीण शाखा मैनेजर शम्भू कुमार सांणडिलय, तिलक यादव,मुकेशवर नाथ मंदिर मटही टोल इजरहटटा तारडीह

Leave a Comment