Darbhanga News महिला आई.टी.आई. में 28 दिसम्बर को सुजुकी मोटर्स, गुजरात प्लांट के लिए लगाया जाएगा जॉब कैम्प

दरभंगा : प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा द्वारा बताया गया कि 28 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से सुजुकी मोटर्स, गुजरात प्लांट  के लिए जॉब  कैम्पस सिलेक्शन का आयोजन महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा परिसर में निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, वेल्डर, टूल डाई, पेंटर,मोटर मेकेनिक ट्रेड के आई.टी.आई पास आउट अभ्यर्थी आई.टी.आई पास (एनसीवीटी/एससीवीटी) उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता-10वीं पास के साथ-साथ आई.टी.आई पास पुरूष उम्मीदवारों के लिए उम्र-18 से 24 वर्ष रखा गया है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयन इंटरव्यू और लिखित साक्षात्कार के बाद लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को जॉब के लिए सी.टी.सी 21500 (हाथ में 14751+ PF+ESIC) प्रति माह के साथ-साथ  CANTEEN + UNIFORM + medical/group insurance  (कम्पनी के नियमानुसार), दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योग्य उम्मीदवारों का चयन एफटीसी प्रशिक्षु के तौर पर किया जायेगा।  साथ ही उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्ताें के अनुसार  किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपने स्तर से संतुष्ट होकर हीं नियोजन प्रक्रिया में भाग लें।

Darbhanga news

 

Leave a Comment