Site icon CITIZEN AWAZ

Aiimss Darbhanga : मिथिला राज्य संघर्ष समिति द्वारा एम्स निर्माण प्रारंभ करने हेतु व्यापक जनान्दोलन चलाने का निर्णय

दरभंगा : दरभंगा में एम्स निर्माण प्रारंभ करने हेतु व्यापक जनान्दोलन चलाने को लेकर मिथिला राज्य संघर्ष समिति के कोर कमिटी की बैठक राज अस्पताल कैंपस दरभंगा में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से 12 जून 2024 को दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व यदि दरभंगा में एम्स निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ तो एम्स निर्माण लटक जाएगा। दरभंगा के सभी राजनीतिक दलों के द्वारा एम्स निर्माण को लेकर राजनीतिक रंग देकर एम्स निर्माण को उलझा दिया गया है। सभी दलों के माफिया नेताओं द्वारा शोभन में जमीन खरीदकर एम्स निर्माण को उलझा दिया गया है। वहीं डीएमसीएच दरभंगा के 73 एकड जमीन भू-माफिया तथा डाक्टरों के द्वारा कब्जा किया गया है वह आज तक खाली नहीं कराया गया है। साथ ही कर्पूरी चौक के मैदान में एम्स निर्माण के नाम पर जो मिट्टी करन हुआ उसमें बहुत राशि का गबन कर लिया गया। हद तो तब हो गई जब एम्स निर्माण के नाम पर डाक्टरों का क्वार्टर को तोड़ा गया उसमें करोडों रूपए का लकड़ी एवं अन्य कीमती सामान को बेचा गया जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। डाॅ झा ने कहा कि अब केंद्र तथा राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है । जनहित को देखते हुए तत्काल तीव्रता से एम्स निर्माण प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ किया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष इन्द्रभूषण झा पप्पू ने कहा कि सरकार को तत्काल एम्स निर्माण प्रारंभ करना चाहिए क्योंकि एम्स निर्माण नहीं होने से लोगों में काफी गुस्सा है। यदि एम्स निर्माण हो जाएगा तो गंभीर रोगों से पीडित लोगों को इलाज के लिए दरभंगा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में इन्द्रभूषण झा पप्पू, प्रो ज्योति रमण झा, राम पुकार राय, जगन्नाथ झा, डाॅ सुरेश राम, बबलू कुमार झा, विजय कांत चौधरी, डाॅ कुशेश्वर सहनी, विनोद झा पप्पू, चन्द्र मोहन चौधरी, वचनेश्वर झा, भरत यादव, डाॅ गोपाल प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार झा, सुरेन्द्र मिश्र सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

Exit mobile version