Site icon CITIZEN AWAZ

Bahadurpur News: बहादुरपुर के योगीयारा पंचायत में गरीबों को राशन 2 महीना से नही मिल रहा

राशन गोदाम से चला लेकिन डीलर सुबोध ठाकुर के योगियारा स्थित आवास पर नही पंहुचा

गरीबों के राशन का लूट बर्दास्त नहीं किया जायेगा, अभिलंब जांच हो : बैद्यनाथ यादव

दरभंगा : भाकपा(माले) राज्य कमिटी के आवाहन पर 28 से 30 जुलाई तक आयोजित शाखा बैठक का आज दूसरा दिन विभिन्न पंचायतों में हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत पार्टी सदस्यों की बैठक जारी है।

बहादुरपुर के योगीयारा पंचायत में पार्टी सदस्य की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कॉमरेड चारु मजुमदार की फोटो पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठके पार्टी सदस्यों द्वारा शिकायत किया गया की पंचायत के गरीबों को 2 महीना से राशन नही मिल रहा है। जिसके खिलाफ गरीबों में काफी आक्रोश है।
बैठक से ही इस संदर्भ में भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर से दूरभाष पर बात किए और इसकी शिकायत की। अनुमंडल पदाधिकारी ने गरीबों को राशन दिलाने की बात कही है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले)जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की डबल इंजन की सरकार में गरीबों को मिलने वाले सुविधा लूट का भेट चढ़ा हुआ है। 2 महीना से योगियार के गरीबों को राशन नही मिल रहा है। गरीब परेशान है। उपभोक्ताओं कि शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अवगत करा दिया गया है और राशन दिलवाने का आश्वासन मिला है। राशन गोदाम से चला लेकिन डीलर सुबोध ठाकुर के योगियारा स्थित आवास पर नही पंहुचा तो गया कहा यह तो जांच रिपोर्ट स्पष्ट कर पाएगा फिर भी प्रथमदृष्टया घोटाला हुआ है इसमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई होने तक आंदोलन चलाने का संकल्प उपस्थित लोगों ने लिया है ।बैठक से निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह में राशन दो प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता माले प्रखंड कमिटी सदस्य व पूर्व मुखिया दामोदर पासवान ने किया। पुष्पांजलि पार्टी सदस्य गणपति पासवान किया और भरत मंडल ,पलटन पासवान ने भी विचार व्यक्त किए और पार्टी विस्तार ,गरीबों से किए वादे पूरा नहीं करने वाले डबल इंजन सरकार के खिलाफ हक मिलने तक आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।

 

Exit mobile version