Site icon CITIZEN AWAZ

सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया में अनुमंडलीय अस्पताल का किया लोकार्पण किया

सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया में अनुमंडलीय अस्पताल का किया लोकार्पण किया

 

खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया जिला के गोगरी में 15 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का फीता काटकर लोकार्पण किया|लोकार्पण के पश्चात अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली, सौ शय्या वाला यह अनुमंडल अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंसे के साथ ही इस अस्पताल का भवन भूकंपरोधी है।इस मौके पर उप सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी,सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,विधायक ड़ॉ. संजीव कुमार सिंह, विधायक पन्ना लाल पटेल, विधान पार्षद राजीव कुमार,स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय सिंह, खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय,खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Exit mobile version