Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN News : नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में नई गाथा का किया निर्माण : सांसद

Darbhanga सांसद डा ठाकुर ने सीएम से एम्स निर्माण कार्यों में तेजी लाने , एम्स के दोनों तरफ फोर लेन सड़क दरभंगा में प्रस्तावित एसटीपी परियोजना ,

 

सीएम नीतीश कुमार से भेंट कर दरभंगा सांसद ने सीतामढी में जानकी मंदिर निर्माण के पहल के लिए जताया आभार

बिहार के विकास को नई परिभाषा दिया सीएम नीतीश कुमार ने – डा गोपाल जी ठाकुर

सीएम नीतीश कुमार से मिले सांसद डा गोपाल जी, दरभंगा के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

दरभंगा : बिहार के सीएम नीतीश कुमार न केवल एक बहुआयामी व्यक्तित्व के प्रखर राजनेता हैं बल्कि उन्होंने समाज सुधार तथा सांस्कृतिक संरक्षण के लिए जितने पहल किए है वह देश के इतिहास में एक उदाहरण के रूप में स्थापित हुआ।
वास्तविक रूप से सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में एक नई गाथा का निर्माण किया है।
आज पटना स्थित एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक भेंट करने के बाद उपरोक्त विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर सांसद डा ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार को मिथिला परम्परानुसार पाग,चादर एवं मखान माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सांसद डा ठाकुर ने सीतामढी के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर निर्माण के लिए बिहार कैबिनेट से 882.87 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि त्रेता युग से सनातन धर्मावलंबियों के लिए आस्था के रूप में स्थापित माता जानकी जी के मंदिर निर्माण की पहल कर यह साबित कर दिया कि वे आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रखर पुरोधा है जिसका लिए उन्हें आने वाली पीढ़ी सदियों तक याद रखेगी।
सांसद डा ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार को दरभंगा से जुड़े दर्जनों विभिन्न विकास परियोजनाओं के संदर्भ में आग्रह पत्र दिया और दरभंगा में प्रगति यात्रा के क्रम मे सांसद के द्वारा दिए गए विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित विस्तार से पर सार्थक चर्चा की।
सांसद डा ठाकुर ने सीएम से दरभंगा एम्स निर्माण कार्यों में तेजी लाने , एम्स के दोनों तरफ फोर लेन सड़क दरभंगा में प्रस्तावित एसटीपी परियोजना ,दरभंगा शहर में प्रस्तावित एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, दोनार गुमती संख्या-25 स्पेशल पर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने ,दरभंगा बस स्टैंड पुनर्विकास कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने दरभंगा शहर में ,प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के संदर्भ में पहल को अमल में लाने, दरभंगा में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बस संचालन को मूर्त रूप देने,दरभंगा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वुमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान को विकसित किए जाने,दरभंगा शहर कबड़ा घाट स्थित मिथिला संस्कृत शोध केन्द्र को दिए गए राशि से पुनर्विकास कार्य जल्द प्रारंभ किए जाने , दरभंगा शहर के तीन ऐतिहासिक पोखर-हराही,गंगासागर एवं दिग्घी के घाट का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने, अशोक पेपर मिल की भूमि पर उद्योग स्थापित किए जाने , कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने,मिथिला क्षेत्र के प्रमुख ऐतिहासिक तीर्थस्थलों को “मिथिला सर्किट” के माध्यम से विकसित किए जाने ,भेजा से गंडौल तक दो लेन सड़क निर्माण , एस एच 88 वरुणा- रसियारी सड़क को विस्तारित कर कोशी पश्चिमी तटबंध में मिलाने
जैसे मुद्दों पर पहल को अमल लाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा के विकास को देश स्तर पर स्थापित किया है जिसके लिए सीएम बधाई के पात्र हैं।
सांसद डा ठाकुर ने बताया है कि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें दरभंगा के विकास के लिए सभी मुद्दों पर यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version