Site icon CITIZEN AWAZ

Bihar News : कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने किसानों की खुशहाली के लिए जलाए 10 हजार दीपक

गोपाल प्रसाद सिन्हा : संवाददाता

Bihar News

बिहार गया : कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए गया के बौद्ध मंदिर में 10 हजार दीपक जलाए और सूबे के अन्नदाताओं के लिए विशेष प्रार्थना की। बिहार के कृषकों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कुमार सर्वजीत ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए सीएम नीतीश कुमार तथा उप सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार प्रयासरत है।मंत्री ने कहा कि नया सवेरा और एक नई किरण के साथ साल 2024 की शुरुआत हो गयी है लिहाजा इस अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने प्रदेशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।नववर्ष के मौके पर उन्होंने बिहार के किसानों के लिए विशेष प्रार्थना की है साथ ही उन्होंने मोटे/पोषक अनाज को बढ़ावा देने तथा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने और खेतों में फसल अवशेष नहीं जलाने का संदेश भी दिया।उन्होंने किसानों को समृद्ध बनाकर उनके जीवन में खुशहाली लाने के दृढ़संकल्प के साथ कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि नया साल नई शुरूआत, नई हर्षोंल्लास तथा नई प्रेरणा का स्रोत है,आइये कदम बढ़ाये, अपने चुनौतियों को सफलता में बदल देने का संकल्प, उत्साह और आत्मविश्वास के साथ किसानों को समृद्ध करने में हम सब अपना सहयोग करें।

Exit mobile version