Site icon CITIZEN AWAZ

Bihar News प्रशांत किशोर बोले राहुल गाँधी बड़े आदमी हैं में छोटा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और जन सुराज पदयात्रा के अंतर को प्रशांत किशोर ने किया साफ, बोले- वे बड़े आदमी हैं इसलिए 6 महीनों में कर ली भारत की यात्रा, मैं हूं छोटा आदमी, 15 महीनों में घूम पाया हूं बिहार के 12 जिले*

दरभंगा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों दरभंगा में पदयात्रा कर रहे हैं। इनसे पत्रकारों ने बीते साल हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और जन सुराज पदयात्रा को लेकर सवाल पूछा। इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं। वे कांग्रेस पार्टी के लिए पदयात्रा कर रहे थे, अपने लिए पदयात्रा कर रहे थे, 6 महीनों में उन्होंने पूरे भारत की यात्रा कर ली। हम बहुत छोटे आदमी हैं। हमारे पास दल भी नहीं है। हम 15 महीनों से पैदल चल रहे हैं और बिहार के 12 जिलों में ही घूम पाएं हैं। निश्चित तौर पर फर्क है, राहुल गांधी रोड पर चलते हैं और हम गांव में चलते हैं। राहुल गांधी ने तय समय सीमा में पदयात्रा की और हमारे यहां समय सीमा की कोई दिक्कत ही नहीं है। उनके पास बहुत सारे काम हैं, उन्हें पूरा देश देखना है तो 6 महीने ही समय निकाला तो उनके लिए बहुत है।

दो साल लगे या तीन साल जो काम मैं कर रहा हूं वो करता रहूंगा:प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि बिहार की बेहतरी के लिए चाहे मुझे दो साल लगे या तीन साल, मुझे जमीन पर उतरकर गांव-गांव जाकर जो काम मैं कर रहा हूं वो काम मैं करुं। बताते चलें कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा 11 जिलों से होते हुए 12वें जिले दरभंगा में चल रही है। जन सुराज पदयात्रा का शुभारंभ बीते साल 2 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण स्थित भितहरवा आश्रम से हुआ था। उसके बाद यात्रा पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में प्रवास कर चुकी है।

Exit mobile version