Site icon CITIZEN AWAZ

Bihar News : सुपौल कोसी क्लब के मैदान में शुरू हुआ टूर्नामेंट का उद्घाटन एस एस बी 45वीं बटालियन के द्वारा

वीरपुर (सुपौल) : 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वॉलीबॉल की आठ टीमों का टूर्नामेंट बुधवार को कोसी क्लब के मैदान में शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन एस एस बी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, पूर्व खेल अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, डिप्टी कमांडेंट रूपेश कुमार एवं शैलेश कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार,डॉ अभिषेक भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष सुल्ताना परवीन एवं गोपाल आचार्य के साथ-साथ हजारों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे। टूर्नामेंट के दौरान बलुआ, राजेंद्र चौक, कटैया, बेला, हृदयनगर, वीरपुर एवं एस एस बी की टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट के पहले दिन सभी टीमों के बीच हुए मैच के बाद राजेंद्र चौक, कटैया, वीरपुर और सशस्त्र सीमा बल की टीमों ने अपनी विपक्षी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल का मैच गुरुवार को कोसी क्लब के मैदान में दिन के 11:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्या सच में के कमांडेंट गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है, पता नहीं गांव की कौन सी प्रतिभा कल हमारे राज्य और देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभा दे। निर्णायक की भूमिका में कोसी कमिश्नरी के पूर्व खेल अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने भी अहम योगदान दिया वहीं विकास कुमार और मुकेश कुमार सिन्हा ने खेल में महती भूमिका निभाई। फाइनल मैच 9 फरवरी को दिन के 1:30 बजे से खेला जाएगा।

Exit mobile version