Site icon CITIZEN AWAZ

भाजपा विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक विंध्याचल राय की अध्यक्षता में आयोजित अधिवक्ता समागम

पटना : दिनांक 25. 02.2024 को विद्यापति भवन पटना में भाजपा विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के संयोजक विंध्याचल राय की अध्यक्षता में आयोजित अधिवक्ता समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं सम्राट चौधरी तथा प्रेम कुमार, विधायक जीवेश मिश्रा, नितिन नवीन, बिहार विधिज्ञ परिषद् के चेयरमैन रमाकांत शर्मा, विधि प्रकोष्ठ बिहार के प्रभारी अवधेश कुमार पाण्डेय समेत पूर्व प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने बिहार के विभिन्न जिलों से आये भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित किया। प्रदेश संयोजक राय ने बतलाया कि ऑल इंडिया बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन अस्वस्थता के कारण वे नहीं आ सके। अधिवक्ता समागम के वक्ताओं ने अयोध्या में नियत समय से भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। सत्येन्द्र कुमार झा तथा मनोज कुमार ने अधिवक्ता समागम में आये अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत अभिनन्दन किया। ऑल इंडिया बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र के सौजन्य से अधिवक्ता समागम में भाग लेने आये अधिवक्ताओं को बैग बैच एवं अंग वस्त्र उपहार स्वरूप वितरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात की 110 वीं एपिसोड से की गई। दरभंगा जिला से अधिवक्ता समागम में भाग लेने के लिए आये जिला संयोजक विष्णु कांत चौधरी उर्फ सुमन जी के साथ, सह संयोजक संजय झा, संजीव कुमार, उमेश नाथ झा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा, पंकज कुमार ठाकुर एवं ऋषिकेश कुमार ठाकुर तथा पूर्व जिला संयोजक अधिवक्ता अमरनाथ झा ने प्रदेश संयोजक राय का मिथिलांचल के परम्परा अनुसार भाजपा विधि प्रकोष्ठ दरभंगा की ओर से पाग चादर भेंट की।अधिवक्ता समागम बिहार के विभिन्न जिला एवं अनुमंडल व्यवहार न्यायालय विधि व्यवसाय करने वाले लगभग हजार की संख्या में अधिवक्ताओं अपनी उपस्थिति से अधिवक्ता समागम को ऐतिहासिक बना दिया। धन्यवाद ज्ञापन भोला मंडल ने किया।

WhatsAppFacebookTwitterShare
Exit mobile version