Site icon CITIZEN AWAZ

Bjp: पवन सिंह द्वारा बीजेपी का टिकेट वापस करने और राजनीति से संन्यास लेने पर अखिलेश का तंज

किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएँगे कि

दिल्ली : भाजपा का टिकट मिलने पर भोजपुरी कलाकार पवन सिंह का 24 घंटे में नहीं लड़ने के ऐलान और क्रिकेटर सांसद गंभीर और डॉ हर्षवर्धन के राजनीति छोड़ने पर विपक्ष बीजेपी पर तंज कस रहें।

सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर तंज पर लिखा किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएँगे कि :
– कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज़्यादा ज़रूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे
– ⁠कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा
– ⁠कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा
– ⁠कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा
– ⁠कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा।

भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी।

अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी ख़ुद ही कह रहे हैं : ‘नहीं चाहिए भाजपा’

Exit mobile version