Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: जाले थाना अंतर्गत हुए डकैती का नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा किया गया घटनास्थल का निरीक्षण

दरभंगा : कमतौल अनुमंडल के जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक-05.06.24 के रात्रि ग्राम जोगियारा मंडली टोल राम पदार्थ सिंह के घर अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया | इस लूट कांड के मामले में नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया | एवं इस घटना को लेकर जाले थानाध्यक्ष को इस डकैती की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं डकैती की घटना को जल्द से जल्द उद्भेदन हेतु निर्देशित किया गया।

Exit mobile version