Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ

दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

दरभंगा : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ ।उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार के द्वारा राजधानी पटना में किया गया ,जिसका लाइव प्रसारण दरभंगा के ऑडिटोरियम में भी किया गया ।

विशेष सर्वेक्षण कार्य हेतु चयनित अभ्यार्थियों जिनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 15, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 27,, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 30, विशेष सर्वेक्षण अमीन 266 को विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्षा सीतादेवी,प्रभारी जिलाधिकारी-सह-नगर आयुक्त कुमार गौरव,अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास एवं उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद के कर-कमलों से दरभंगा, प्रेक्षागृह में नियोजन पत्र वितरण किए गए।


जिलाधिकारी ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि आज दरभंगा जिला में 338 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया है। जिनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, पंकज कुमार, सुनील मिश्रा, सुमित कुमार, मंगल कुमार, मो. महबूब, हैप्पी कुमारी, सुप्रिया ,सोनल राज, प्रज्ञा कुमारी,कोमल कुमारी, कुँवरजीत राजा ,प्रिंस कुमार, आलोक रंजन आदि शामिल है।
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पप्पू कुमार,अमित कुमार, नव्या, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार,गौतम कुमार, प्रेम कुमार अर्चना, विनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, यशवंत कुमार एवं घनश्याम कुमार आदि को नियुक्ति वितरण पत्र किया गया।
विशेष सर्वेक्षण लिपिक पद हेतु सुजीत कुमार रूबी कुमारी स्वीटी कुमारी अनुपम कुमारी विनीत कुमार रमेश कुमार पप्पू कुमार रितेश कुमार अनिल कुमार दीपक कुमार ज्ञान भारती श्वेता कुमारी, अनिता कुमारी कंचन कुमारी रमेश कुमार एवं गौरव कुमार हाथी को विशेष समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
विशेष सर्वेक्षण अमीन पद हेतु जिनमें मधुमाला, प्रियंका कुमारी,सविता कुमारी, शालिनी कुमारी,खुशबू कुमारी, आयुषी कुमारी, मधु कुमारी, अनामिका सिंह, रेखा, रीमा कुमारी,विभा कुमारी, रक्षा कुमारी, मोनिका कुमारी, कुमारी ममता यादव, रमेश कुमार चौधरी, शशि रंजन कुमार,शिवम कुमार आदि को नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस दौरान दरभंगा, प्रेक्षागृह में उपस्थित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन ने मुख्यमंत्री, बिहार के भाषण पर तालियाँ बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। नियुक्ति पत्र पाकर अधिकारी और कर्मी काफी खुश नजर आए।


इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन को बधाई देते हुए उन्हें अपने पदस्थापन कार्यालय में जाकर सर्वे कार्य को सरकार के निर्देश के आलोक में यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिए।

Exit mobile version