Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: प्रशांत किशोर ने कहा 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी बन जाने के बाद भी मैं बिहार के गांव-गांव में पदयात्रा करता रहूंगा

प्रशांत किशोर का सुपौल के दो दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन, कहा

2 अक्टूबर 2024 को पार्टी बन जाने के बाद भी मैं बिहार के गांव-गांव में पदयात्रा करता रहूंगा

सुपौल: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर सुपौल दौरे के आखिरी दिन सिमराही पहुचें जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने राघोपुर और बलुआ बाजार छातापुर में स्थानीय लोगों से चर्चा और जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जन सुराज पदयात्रा आने वाले दिनों में अभियान से पार्टी में परिवर्तित होगी। आगे उन्होंने कहा कि हम वोट नहीं मांगते हैं। बिहार में मेरा कोई दल भी नहीं है। जन सुराज में गांव-गांव से जो लोग मिले हैं ये सभी मिलकर 2 अक्टूबर 2024 को दल बनाने जा रहे हैं।

गांधी जयंती के अवसर पर इस बार पदयात्रा के 2 साल पूरे हो जाएंगे। हमारी मदद से बिहार में जन सुराज से जुड़े लोग दल बनाएंगे। आप देखियेगा जो दल बनेगा उसके नेता प्रशांत किशोर नहीं बनेंगे। दल के नेता दल के बीच से लोगों को चुनकर बनाया जाएगा, जो लोकतांत्रिक तरीके से पूरा होगा। प्रशांत किशोर आज भी गांव-गांव पैदल चल रहे हैं और 2 अक्तूबर को दल बनने के बाद भी चलेंगे। जब तक मैं गांव में जाकर लोगों को नहीं समझा दूंगा तब तक आप में परिवर्तन नहीं आएगा। यही कारण है कि मैं पदयात्रा करता रहूंगा।

Exit mobile version