Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: बंदियों की रिहाई व जमानत को लेकर अंडरट्रायल रिव्यू कमिटी की हुई बैठक

दरभंगा :  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बंदियों की रिहाई व जमानत को लेकर अंडरट्रायल रिव्यू कमिटी की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने नालसा गाईडलाईन के अनुरूप चयनित बंदियों के नाम को कमिटी के समक्ष अनुशंसा हेतु प्रस्तुत किया।

कमिटी द्वारा विचार करने के पश्चात चयनित बंदियों के मामलों में नियमानुसार जमानत पर रिहाई हेतु सिफारिश किया गया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में वर्ष 2024 का द्वितीय अंडरट्रायल बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया गया है, जो कि0 5 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान चयनित बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराकर न्यायालय के माध्यम से जमानत अथवा रिहाई कराने का कार्य किया जाएगा।

 

Exit mobile version