Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: दरभंगा जिला के फेकला थाना द्वारा देशी कट्टा के साथ 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

दरभंगा : दिनांक 24/25.05.2024 को सदर अनुमंडल के फेकला थाना द्वारा रात्री गश्ती के क्रम जब गोधिया पुल के पास गुजर रहे थे जहा पुर्व से कुछ व्यक्ति खड़ी थे गश्ती गाड़ी को देख सभी व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे गश्ती दल के सहयोग से पकड़ा गया एवं पकड़ाये व्यक्ति का जब तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम एक देशी कट्टा, 9500 रुपया, चार मोबाईल, दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। उक्त पकड़ाये चारों अभियुक्त 01. विशाल कुमार पिता रामेश्वर मंडल सा0 कुशोथर, 02. नितेश मंडल पिता पलार मंडल सा0 कुशोथर, 03. अमरजीत कुमार पिता उजित यादव सा0 गोधिया घाट, 04. मुकेश कुमार पिता लोचन यादव सा0 फातेपुर सभी थाना फेकला जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार 01. विशाल कुमार उम्र 20 वर्ष पितारामेश्वर मंडल सा0 कुशोथर 02. नितेश मंडल उम्र 21 वर्ष पितापलार मंडल सा0 कुशोथर 03. अमरजीत कुमार उम्र 20 वर्ष पिताउ जित यादव सा0 गोधिया घाट 04. मुकेश कुमार उम्र 22 वर्ष पितालोचन यादव सा0 फातेपुर सभी थाना फेकला जिला दरभंगा बरामदगी देशी कट्टा – 01 रुपया – 9,500/- मोबाईल – 04 मोटरसाईकिल – 02

Exit mobile version