Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: दरभंगा सांसद ने कहा एम्स को लेकर केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने स्थल चयन को दी स्वीकृति

दरभंगा : एम्स निर्माण का जल्द होगा प्रारंभ, केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने स्थल चयन को दी स्वीकृति, उक्त बात की जानकारी दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रारंभकाल से ही आठ करोड़ मिथिलावासी सहित उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 के आम बजट में दरभंगा एम्स निर्माण के प्रस्ताव को शामिल किया गया था, तत्पश्चात वर्ष 2020 में केंद्रीय कैबिनेट से 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण स्वीकृति दे चुकी है। परंतु बिहार में बदलते राजनैतिक परिदृश्य में स्थल परिवर्तन के उपाहपोह के कारण इसके निर्माण में देरी हुई है। लेकिन केंद्र में पुनः पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी एनडीए सरकार और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे एनडीए सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति के बदौलत आज दरभंगा एम्स निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के एजेंडा में दरभंगा एम्स को शामिल करते हुए इस पर तेज गति से कार्य कर रही थी। सांसद ने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर वह दशकों से प्रयासरत रहे है और अपने पहले संसदीय कार्यकाल में भी दर्जनों बार पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात कर एम्स निर्माण के मुद्दा को प्रमुखता से रखने का कार्य करते आ रहे है, इसके अलावा लोकसभा के माध्यम से भी कई बार दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहे है। उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध पर कई बार केंद्रीय टेक्निकल टीम द्वारा प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था और बीते फरवरी माह में भी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं संयुक्त सचिव द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया ।

सांसद डॉ ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने स्थल चयन को लेकर एक पत्र जारी किया है , जिसमें उन्होंने बिहार सरकार से जल्द जमीन हस्तांतरण, 20 मेगावाट बिजली कनेक्शन, फोर लेन सड़क एवं पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सांसद ने कहा कि कोई भी एम्स सदी में एक बार बनता है और पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और मिथिला प्रेम के कारण ही बिहार में दूसरे एम्स निर्माण को स्वीकृति दिया गया। उन्होंने कहा कि बीते लगभग दो वर्ष पूर्व ही केंद्र सरकार दरभंगा एम्स के लिए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति कर चुकी है, जिनके नेतृत्व में दरभंगा एम्स का कार्यालय चल रहा है। सांसद ने कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो जाने से वर्तमान पीढ़ी के करोड़ों लोगों के साथ साथ आने वाली कई पीढ़ी के करोड़ों लोगों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता रहेगा।

Exit mobile version