Site icon CITIZEN AWAZ

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मंडलकारा दरभंगा का किया निरीक्षण

जिला अधिकारी ने कारा में स्वच्छता,साफ-सफाई,वाशरूम की स्थिति, बैरकों में सीपेज,पानी टंकी की आवश्यकता जैसे मूलभूत सुविधाओं के संबंध में फीड बैक लिया

दरभंगा : उच्चतम न्यायालय एवं नालसा के निर्देशानुसार मंडलकारा दरभंगा का निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी, जिलाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजीव रौशन,वरीय पुलिस अधीक्षक सह प्राधिकार सदस्य जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जिला अधिकारी ने कारा में स्वच्छता,साफ-सफाई,वाशरूम की स्थिति, बैरकों में सीपेज,पानी टंकी की आवश्यकता जैसे मूलभूत सुविधाओं के संबंध में फीड बैक लिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महिला बैरक में महिला बंदियों को कारा में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ किया। उन्होंने पुरुष वार्डों का निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओं को सुना।
जेल अस्पताल, रसोई घर,पुस्तकालय आदि की व्यवस्था को देखा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कारा में पीने के पानी, कैदियों की शिक्षा एवं उनके मनोरंजन आदि को बेहतर करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए ।
उन्होंने कारा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी मंडल काराधीक्षक स्नेहलता से जानकारी लिया तथा जेल लिगल एड क्लिनिक द्वारा बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में पूछताछ किया।
निरीक्षण के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कारा निरीक्षण के लिए गठित टीम के सदस्य के रूप में जिलाधिकारी-सह-उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक सह प्राधिकार सदस्य जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, टीम की महिला सदस्या प्रोतिमा परिहार, विशेष न्यायाधीश पोक्सो, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव मौजूद थे।
मौके पर जेल विजिटिंग अधिवक्ता बेबी सरोज,प्रकाश चंद्र झा,मुन्ना दास आदि मौजूद थे।

 

 

Exit mobile version