CITIZEN AWAZ : भाकपा(माले) जिला कार्यालय पंडासराय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई

भाकपा(माले) जिला कमिटी बैठक शुरू सांगठनिक अभियान पर ठोस बातचीत जारी

दरभंगा : भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक भाकपा(माले) जिला कार्यालय पंडासराय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी के बतौर पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा उपस्थित थे।

बैठक में 28 से 31 जुलाई तक गांव स्तरीय बैठक की समीक्षा जारी है। बैठक में बांग्लादेश घटना क्रम, एस सी आरक्षण पर चर्चा, वफ बोर्ड पर आए नया कानून पर विस्तार से चर्चा जारी है।

बैठक में आर के सहनी, अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, धर्मेश यादव, अशोक पासवान, विनोद सिंह, पप्पू पासवान, मोहम्मद जमालुद्दीन, बैद्यनाथ यादव, जंगी यादव, राम विलास मंडल, प्रवीण यादव, भोला पासवान, विनोद भारती, नंदन सिंह, पप्पू कुमार पासवान, शिवन यादव, हरि पासवान, उमेश साह, अवधेश सिंह सहित कई लोग शामिल है। बैठक देर रात जारी रहेगी।

Leave a Comment