Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: दरभंगा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लहेरियासराय में जल्द होगी विकास कार्य-ललन झा

दरभंगा : विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की प्रक्रिया आरंभ होने से विकासात्मक कार्यों की राह के गतिरोध समाप्त होने के आसार बढ़ जाते हैं। अलग अलग तकनीकी- प्रशासनिक कारणों से दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 48, लहेरियासराय स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की कॉलोनी की आधारभूत समस्याओं के समधान का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना मूर्त्त रूप लेने लगी है।

कोई तीन वर्ष पूर्व राज्य के नगर विकास विभाग तथा पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभागों के शीर्ष अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी पार्क स्थलों के विकास, रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण की दिशा में इन पार्कों को वन प्रमंडलों को हस्तांतरित किये जाने का संकल्प पारित किया गया था. वहीं सांसद गोपाल जी ठाकुर द्वारा विगत वर्ष कॉलोनी के हनुमान मंदिर स्थित पार्क के विकास के लिए सांसद मद से 5 लाख कि राशि की घोषणा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया था.
इस दिशा में पहल करते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकासात्मक समिति लहेरियासराय के कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष शिशिर कुमार कर्ण द्वारा कॉलोनी के पार्कों के विकास और सभी मार्गों के दोनोें किनारों पर सघन वृक्षारोपण का कार्य आरंभ किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष ललन कुमार झा को आवश्यक कारवाई हेतु अधिकृत किया गया. संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री ललन कुमार झा द्वारा इस बीच बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री राजीव श्रीवास्तव , नगर आयुक्त, दरभंगा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दरभंगा तथा अन्य अधिकारियों को कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराते हुए कॉलोनी के सभी पार्क एवं सभी सड़कों को वृक्षाछादित कर विकसित करने हेतु ज्ञापन सौंपे ललन कुमार झा ने बताया कि इस दिशा में सभी पदाधिकारियों से सकारात्मक और उत्साहजनक वार्ता हुई और सभी ने अपने स्तर से की जाने वाले कार्य के बाड़े मे अवगत करवाया इसी कड़ी में
मिथिला वन प्रमंडल अधिकारी भास्कर चंद्र भारती (भा0व0से0) ने जल्द पेड़ लगाने की दिशा में सर्वे करने हेतु आश्वस्त किया और उन्होंने इस कार्य को सरकार का महत्वाकांक्षी योजना बतलाया।

Exit mobile version