Site icon CITIZEN AWAZ

Court News: घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

दरभंगा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत लगमा पंचायत भवन पर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, परन्तु जानकारी के अभाव में गरीब इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने वृद्धापेंशन, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, सिनेटरी नेपकिन, छात्रवृत्ति, पोशाक, मध्याह्न भोजन जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने कहा कि छोटे अपराधों में सुलह करना समझदारी है।
गंभीर मामलों के अपराधियों को कानून के जरिए सख्त से सख्त सजा दिलाना चाहिए।
शिविर में 14 सितंबर 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई।
मौके पर पीएलवी विजय कुमार महतो, हीरा राम, सुखदेव राम, नागया देवी, जीवछी देवी, सोनिया आदि मौजूद थे।

Exit mobile version