Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: दरभंगा यूनेस्को क्लब के सालाना महोत्सव ‘एक शाम वीरों के नाम’ कार्यक्रम में सम्मानित हुई दरभंगा की सात वीरांगनाएं

दरभंगा : सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य जागरूकता एवं पारिवारिक मिलन आदि कार्यक्रमों के लिए जाना जाने वाला दरभंगा यूनेस्को क्लब द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के जुबली हॉल में आयोजित “एक शाम वीरों के नाम” समारोह में दरभंगा क्षेत्र के सात वीरांगनाएं क्लब द्वारा सम्मानित की गईं, जिनमें वीरांगना मीणा देवी, बुछिया देवी, नीलम देवी, राजकुमारी झा, सुशीला देवी, कामिनी देवी तथा नीलम देवी-2 के नाम शामिल हैं, जिन्हें मंच पर आमंत्रित कर अतिथियों के द्वारा चादर, पुष्पमाला, मोमेंटो तथा उपहार आदि से सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें कविता पाठ, नाटक एवं नृत्य आदि की प्रस्तुति की गई। क्लब के अध्यक्ष डा विनोद कुमार की अध्यक्षता एवं संस्थापक अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक बिनोद कुमार पंसारी के संचालन में आयोजित समारोह में दरभंगा के सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी, संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो समीर कुमार वर्मा, मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, क्लब के प्रधान सचिव एस एच अली, कोषाध्यक्ष प्रो• मनोरंजन प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत टीका लगाकर, चादर, पूष्पमाला तथा मोमेंटो आदि से किया गया।

दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते हुए दरभंगा के सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि यूनेस्को क्लब का यह कार्यक्रम विशेष रूप से सराहनीय है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इन वीरांगनाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला है। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन, सर्जिकल एवं एअर स्ट्राइक, अग्निपथ योजना आदि के द्वारा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने की बात करते हुए दरभंगा में सरकार द्वारा चल रही, पूरी हो गई तथा शुरू होने वाली विभिन्न योजनाओं- एम्स- निर्माण, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दरभंगा स्टेशन, सात आरोवी, मछली- मखाना विकास, तारामंडल, एयरपोर्ट, सड़क निर्माण आदि तथा उसके बजट प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि दरभंगा को जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड तथा मेट्रो भी बनेगा। वहीं बाढ़ राहत के लिए केन्द्र सरकार ने 11.50 हजार करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मुझे क्लब की स्थापना काल से ही ‘एक शाम वीरों के नाम’ से आयोजित सभी कार्यक्रमों में आने का अवसर मिला है। ऐसी वीरांगनाओं का सम्मान कर हम खुद ही सम्मानित होते हैं। हम अपने सैनिकों के कारण ही सुरक्षित हैं। हमारी सुरक्षा में कई सैनिक शहीद भी हो जाते हैं, परंतु वे देश पर किसी प्रकार का आच नहीं आने देते। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र दरभंगा में एम्स तथा दरभंगा स्टेशन के अतिरिक्त 1400 करोड़ की विस्तृत योजनाएं चल रही हैं। आयुर्वेद अस्पताल तथा जल- जमाव से निदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा रेडियोलॉजी डीएमसीएच, दरभंगा में बना है। इसी सप्ताह दोनार गुमटी के आरओबी के लिए 134 करोड रुपए स्वीकृत हो जाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष डा विनोद कुमार ने स्वागत संबोधन किया, जबकि मखाना वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें आजादी दिलाई है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे सफल बनाएं। इस अवसर पर कवयित्री नैना साहू ने राष्ट्रभक्ति, वीर सैनिकों तथा समाजसेवा आदि से संबंधित बेहतरीन कविता पाठ किया।
समारोह में प्रधान सचिव एस एच अली ने क्लब की वार्षिक गतिविधियों को रेखांकित किया, जबकि डॉ जगत नारायण नायक ने स्वरचित कविता पाठ किया।
वहीं राघवेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माउंट समर कान्वेंट स्कूल, लहेरियासराय, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, अल्लपट्टी तथा ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, कादिराबाद के छात्र- छात्राओं के द्वारा ‘जयतु जयतु भारतम्’…, ओ देश मेरे.., यह देश है वीर जवानों का.. ,ऐ वतन वतन मेरे आजाद रहे तू… आदि पर नृत्य प्रस्तुत किए गए, जबकि मृदुल कृष्णा द्वारा ‘मैं उस भारत से आया हूं- ‘ संबोधन किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र- छात्राओं का सम्मान मेडल तथा प्रमाण पत्र एवं स्कूल प्राचार्य/ निदेशक को मोमेंटो प्रदान किया गया, जबकि कवयित्री नैना शाहू को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ बिनोद कुमार, महासचिव एस•एच• अली, कोषाध्यक्ष डॉ मधु रंजन प्रसाद, फाउंडर प्रेसिडेंट बिनोद कुमार पंसारी, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट रतन कुमार खेड़िया, उपाध्यक्ष क्रमशः रिंकू कुमार झा, राघवेंद्र कुमार, अमरनाथ शाह , डॉ रामबाबू खेतान, डाॅ• जगत नारायण नायक, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ शिला साहू, रामबाबू साह, रमन प्रधान, अमन पाठक, युगल किशोर सर्राफ, प्रो• समीर कुमार वर्मा, प्रो• रघुनाथ शर्मा, विजय अग्रवाल, क्लब के अति‌थि डॉ विनोद कुमार मिश्रा, उज्ज्वल कुमार, नीलम बजाज , मिनी प्रियदर्शी, डॉ लता खेतान, नीलम पंसारी, इंदु शर्मा, सरिता सराफ, सुनीता अग्रवाल सहित दो सौ से अधिक व्यक्ति एवं बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Exit mobile version